हल्द्वानी: चार पहिया वाहनों को सैनेटाइज करने के निर्देश के बाद सर्विस सेंटर पर ग्राहकों से साथ जमकर मनमानी की जा रही है. सर्विस सेंटर पर गाड़ी सैनेटाइज के नाम पर 500 से 600 रुपए वसूलने के बाद भी गाड़ियों को ठीक तरीके से सैनेटाइज नहीं किया जा रहा है. हल्द्वानी के वाहन चालकों का कहना है सर्विस सेंटर के कर्मचारी सैनेटाइजिंग के नाम पर 500 रुपए से अधिक का बिल लेकर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही काष्ठकला
मामले में बोलते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि इस तरह की शिकायतों को जनता 112 हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकती है. जांच के दौरान अगर सर्विस सेंटर दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.