ETV Bharat / state

मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

रामनगर संयुक्त अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई है. वहीं, मृतक की मां ने डॉक्टर और कर्मचारियों पर गलत इंजेक्शन देने और लापरवाही का आरोप लगाया है.

ramnagar
मरीज की मौत
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:24 PM IST

रामनगर: संयुक्त अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजन ने अस्पताल में हंगामेबाजी भी की. कई चिकित्सा कर्मचारी अस्पताल से फरार हो गए. वहीं, मृतक की मां ने डॉक्टर और कर्मचारियों पर गलत इंजेक्शन देने और लापरवाही का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मुकेश (22) उत्तरी खताड़ी का निवासी है. मृतक खुद अपनी मां के साथ पैदल चलकर इलाज कराने संयुक्त चिकित्सालय आया था. जिसने पर्चे में खुद ही साइन भी किए थे. मृतक की मां ने आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन देने से मेरे बेटे की मौत हुई है. मृतक की मां का कहना है कि बेटा चलकर इलाज कराने अस्पताल में आया था. वह भर्ती होने पर इंजेक्शन देने के बाद उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: उत्तराखंड: जुलाई में अब तक 473mm बारिश दर्ज, अगस्त में रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून

उधर, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट ने भी अस्पताल पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही से ऐसे हादसे होते जा रहे है. संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टर संदीप तोनी ने कहा कि हमारे तरफ से अच्छी इलाज किया गया. परंतु बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है. डॉक्टर ने परिजनों पर हाथापाई का आरोप भी लगाया. वहीं, पीड़ित परिवार द्वारा अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.

रामनगर: संयुक्त अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजन ने अस्पताल में हंगामेबाजी भी की. कई चिकित्सा कर्मचारी अस्पताल से फरार हो गए. वहीं, मृतक की मां ने डॉक्टर और कर्मचारियों पर गलत इंजेक्शन देने और लापरवाही का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मुकेश (22) उत्तरी खताड़ी का निवासी है. मृतक खुद अपनी मां के साथ पैदल चलकर इलाज कराने संयुक्त चिकित्सालय आया था. जिसने पर्चे में खुद ही साइन भी किए थे. मृतक की मां ने आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन देने से मेरे बेटे की मौत हुई है. मृतक की मां का कहना है कि बेटा चलकर इलाज कराने अस्पताल में आया था. वह भर्ती होने पर इंजेक्शन देने के बाद उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: उत्तराखंड: जुलाई में अब तक 473mm बारिश दर्ज, अगस्त में रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून

उधर, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट ने भी अस्पताल पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही से ऐसे हादसे होते जा रहे है. संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉक्टर संदीप तोनी ने कहा कि हमारे तरफ से अच्छी इलाज किया गया. परंतु बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है. डॉक्टर ने परिजनों पर हाथापाई का आरोप भी लगाया. वहीं, पीड़ित परिवार द्वारा अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.