हल्द्वानी: नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. नैनीताल में थर्टी फर्स्ट की तैयारी अंतिम चरण में है. होटल और गेस्ट हाउस पहले से ही फुल हैं. थर्टी फर्स्ट पर नैनीताल में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पर्यटन विभाग ने जहां लोगों लिए खास कार्यक्रम आयोजित किए हैं तो वहीं पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है. थर्टी फर्स्ट पर पर्यटक और वाहनों की संख्या को देखते हुए नैनीताल में तीन अस्थाई चौकी बनाई गई है.
पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस-शासन ने तीन स्थाई पुलिस चौकी के साथ-साथ तीन अतिरिक्त वाहन पार्किंग भी बनाए हैं, जहां पर्यटकों के वाहनों को पार्क किया जा सकेगा. वहीं पुलिस ने हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है. साथ ही गैरकानूनी तरीके से डीजे बजाने पर भी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- बेरीनाग: इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि थर्टी फर्स्ट के मद्देनजर नैनीताल में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के मद्देनजर नैनीताल शहर के साथ-साथ आसपास में तीन अतिरिक्त अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई गई है. यही नहीं शहर में पार्किंग फुल होने की स्थिति में तीन अतिरिक्त वाहन पार्किंग बनाई गई है.
थर्टी फर्स्ट के जश्न के दौरान किसी को भी हर्ष फायरिंग, गैर कानूनी तरीके से डीजे बजाते हुए या शराब पिलाते हुए पकड़ा जाएगा, तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. होटल स्वामियों और आयोजकों को निर्देशित किया कि गया है सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार ही जश्न के दौरान डीजे का प्रयोग करें.