नैनीताल: देशभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू किए गए लॉक डाउन के बाद अब सर्व नगरी नैनीताल में धारा 144 लागू हो गई है. वही, नैनीताल में लॉक डाउन का असर साफ देखने को मिल रहा है, जिसके चलते स्थानीय लोग घरों में कैद है.
देश में कोरोना के भय से केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन के आदेश जारी किए गए हैं, जिसका नैनीताल में भी पूरा असर देखने को मिल रहा है. नैनीताल की मॉल रोड, पर्यटक स्थल पंत पार्क, नैनी झील और हिमालय दर्शन में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें: कोरोना प्रकोप: मॉरीशस में फंसे हल्द्वानी के ईशान का छलका दर्द, पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार
वहीं, जिले में केवल आवश्यक कार्यों से ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं और जो लोग अनावश्यक रूप से बाजार में घूम रहे हैं उन्हें पुलिस द्वारा पूछताछ कर घर वापस भेजा जा रहा है. पुलिस द्वारा नैनीताल के लोगों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी जा रही है. साथ ही लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर लोगों पर कानूनी कार्रवाई की बात भी की जा रही है.
इस मामले में नैनीताल डीएम सविन बंसल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं. जो लोग आवश्यक कार्यों से वाहनों से अपने घरों से निकल रहे हैं. उनकी गाड़ियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस भी लोगों को सैनिटाइजर का प्रयोग करने के प्रति जागरुक कर रही है.