रामनगर: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संमक्रण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव नोडल अधिकारी निधिमणि त्रिपाठी रामनगर पहुंची. इस दौरान उन्होंने छोई स्थित समसारा क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें: क्वारंटाइन लोगों से होटल संचालक ले रहे मनमाना किराया, होगी सख्त कार्रवाई
नोडल अधिकारी निधिमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी देते हुए क्वारंटाइन सेंटरों में इन निर्देशों का पालन करने को कहा. उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर का स्थानीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही वहां मौजूद क्वारंटाइन किए हुए लोगों के बारे में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने इसके साथ ही अन्य क्वारंटाइन सेंटरों का भी निरीक्षण किया.