हल्द्वानी: लाल कुआं में अंग्रेजी शराब की दुकान में लगातार ओवर रेट शराब बेचे जाने की शिकायत पर एसडीएम ने कोतवाली चौराहे स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापेमारी की, जहां प्रिंट रेट से 10 रुपए अधिक लेकर शराब की बिक्री की जा रही थी. एसडीएम ने दुकानदार के खिलाफ जिलाधिकारी को अग्रिम कार्रवाई के लिए संस्तुति की है.
एसडीएम विवेक राय ने बताया कि लाल कुआं क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकानों पर लगातार प्रिंट से अधिक शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. एसडीएम के मुताबिक, सच्चाई की पता लगाने के लिए उन्होंने अपने ड्राइवर को शराब खरीदने के लिए शराब की दुकान पर भेजा. जहां दुकानदार ने शराब पर प्रिंट रेट से 10 रुपए ज्यादा लिए गए. इसके बाद एसडीएम ने दुकानदार के खिलाफ जांच की और जांच में सही पाया गया. इस दौरान एसडीएम ने शराब की दुकान के रजिस्टर की भी जांच की.
पढ़ें- विकासनगर: महज रेफर सेंटर बने हॉस्पिटल, डॉक्टरों की कमी मरीजों पर पड़ रही भारी
एसडीएम का कहना है कि दुकानदार के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिए जिला अधिकारी को संस्तुति की गई है, जिलाधिकारी के निर्देश के बाद दुकान के खिलाफ जुर्माने के साथ-साथ दुकान के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा सकती है.