हल्द्वानी: लगातार बढ़ती आबादी और पेयजल समस्या जल संस्थान और जिला प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है. गर्मी का मौसम आने से पहले पेयजल का संकट मंडरा रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोग आंदोलन भी करते हैं. लेकिन अब जिला प्रशासन पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए कार्य योजना की तैयारी में जुट गया है.
जल संस्थान के गौला नदी से आने वाले पानी को फिल्टर करने के बाद रोजाना शहर के लिए 32 एमएलडी जलापूर्ति की जाती है. इसके अलावा 17 ओवरहेड टैंक से भी पेयजल आपूर्ति की जाती है. लेकिन करीब चार लाख की आबादी वाले शहर में पेयजल की किल्लत बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून: लापता जवान के परिजनों को मिला जनता का साथ, सरकार से की खोजबीन की मांग
जिलाधिकारी सविन बंसल ने नई पेयजल के लिए कार्य योजना तैयार की है. जिसके मद्देनजर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करते हुए जल्द शासन को पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए कार्य योजना तैयार करने की बात कही है. उन्होंने कहा नई कार्य योजना के तहत फिल्टर प्लांट को और विकसित किया जायेगा. जिससे शहर के लोगों की पेयजल की किल्लत दूर हो सके और साथ ही स्वच्छ जल भी मिल सके.