ETV Bharat / state

गजब! रातों-रात संग्रहालय परिसर से चंदन के पेड़ गायब, वनकर्मियों को भी नहीं लगी भनक - कालाढूंगी समाचार

देर रात वन तस्कर नैनीताल तिराहे पर स्थित जिम कॉर्बेट संग्रहालय परिसर में लगे बेशकीमती चंदन के पेड़ काटकर ले गए.

Jim Corbett Museum
author img

By

Published : May 17, 2019, 9:56 PM IST

कालाढूंगी: जिले में वन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि माफिया रातों-रात चंदन के पेड़ काटकर गायब कर देते हैं और वन विभाग को इसकी कानों कान खबर नहीं लगती. ताजा मामला कालाढूंगी का है, जहां जिम कॉर्बेट संग्रहालय के परिसर से वन माफिया ने बेशकीमती चंदन के पेड़ गायब कर दिए और वन महकमे के कर्मचारी गहरी नींद में सोते रहे.

पढ़ें- गजब! खराब हो चुके सामान को खरीदने की तैयारी में ऊर्जा निगम

जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार रात की है. देर रात वन तस्कर नैनीताल तिराहे पर स्थित जिम कॉर्बेट संग्रहालय में लगे बेशकीमती चंदन के पेड़ काटकर ले गए. हैरानी की बात ये है कि पेड़ काटने की भनक न तो परिसर में मौजूद कर्मचारियों को लगी और न ही संग्राहलय के पास स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर तैनात सिपाहियों को.

जिम कॉर्बेट संग्रहालय से चंदन के पेड़ गायब

वहीं, जब इस मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर के निदेशक महेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. जिम कॉर्बेट संग्रहालय परिसर से वन तस्करों ने चंदन के पेड़ काट लिए हैं. विभाग की ओर से कालाढूंगी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. जल्द ही इस तस्करों को पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

कालाढूंगी: जिले में वन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि माफिया रातों-रात चंदन के पेड़ काटकर गायब कर देते हैं और वन विभाग को इसकी कानों कान खबर नहीं लगती. ताजा मामला कालाढूंगी का है, जहां जिम कॉर्बेट संग्रहालय के परिसर से वन माफिया ने बेशकीमती चंदन के पेड़ गायब कर दिए और वन महकमे के कर्मचारी गहरी नींद में सोते रहे.

पढ़ें- गजब! खराब हो चुके सामान को खरीदने की तैयारी में ऊर्जा निगम

जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार रात की है. देर रात वन तस्कर नैनीताल तिराहे पर स्थित जिम कॉर्बेट संग्रहालय में लगे बेशकीमती चंदन के पेड़ काटकर ले गए. हैरानी की बात ये है कि पेड़ काटने की भनक न तो परिसर में मौजूद कर्मचारियों को लगी और न ही संग्राहलय के पास स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर तैनात सिपाहियों को.

जिम कॉर्बेट संग्रहालय से चंदन के पेड़ गायब

वहीं, जब इस मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर के निदेशक महेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. जिम कॉर्बेट संग्रहालय परिसर से वन तस्करों ने चंदन के पेड़ काट लिए हैं. विभाग की ओर से कालाढूंगी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. जल्द ही इस तस्करों को पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

Intro:काँब्रेट टाईगर रिर्जव के अंर्तगत आने वाला जिम काँब्रेट संग्रहालय कालाढूंगी में रातो रात चंदन का पेड काट ले उडे तस्कर । विभाग को कानों कान कोई खबर नहीं । चंदन के पेड की कीमत लाखों में बताई जा रही है।Body:जिम काँब्रेट संग्रहालय कालाढूंगी में से देर रात तस्करों ने चंदन का पेड काटकर ले गये जिसकी भनक तक सग्रहालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को नहीं लगी ईसके अलावा जिम काँब्रेट संग्रहालय कालाढुंगी के नैनीताल तिराहे पर स्थित है और वहॉ पुलिस विभाग का चैक पोस्ट है ईसके बावजूद तस्कर ईतनी बडी घटना को अंजाम दे गये।Conclusion:काँब्रेट टाईगर रिर्जव रामनगर के निदेशक महेन्द्र कुमार ने बताया कालाढूंगी काँब्रेट संग्रहालय से तस्करों ने चंदन का पेड काटा है और विभाग ने उसकी एफ आईआर थाना कालाढूंगी में दे दी है और जल्द ईसका खुलासा किया जायेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.