कालाढूंगी: जिले में वन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि माफिया रातों-रात चंदन के पेड़ काटकर गायब कर देते हैं और वन विभाग को इसकी कानों कान खबर नहीं लगती. ताजा मामला कालाढूंगी का है, जहां जिम कॉर्बेट संग्रहालय के परिसर से वन माफिया ने बेशकीमती चंदन के पेड़ गायब कर दिए और वन महकमे के कर्मचारी गहरी नींद में सोते रहे.
पढ़ें- गजब! खराब हो चुके सामान को खरीदने की तैयारी में ऊर्जा निगम
जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार रात की है. देर रात वन तस्कर नैनीताल तिराहे पर स्थित जिम कॉर्बेट संग्रहालय में लगे बेशकीमती चंदन के पेड़ काटकर ले गए. हैरानी की बात ये है कि पेड़ काटने की भनक न तो परिसर में मौजूद कर्मचारियों को लगी और न ही संग्राहलय के पास स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर तैनात सिपाहियों को.
वहीं, जब इस मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर के निदेशक महेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. जिम कॉर्बेट संग्रहालय परिसर से वन तस्करों ने चंदन के पेड़ काट लिए हैं. विभाग की ओर से कालाढूंगी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. जल्द ही इस तस्करों को पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.