हल्द्वानी: उत्तराखंड में टीबी की को रोकथाम के लिए सरकार कई योजनाएं और जागरूकता अभियान चला रही है. लेकिन प्रदेश में टीबी के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. करोड़ खर्च करने के बाद भी सरकार टीबी की बीमारी पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है. ऐसे में टीबी की बीमारी रोकने के लिए सरकार के सभी दावे फेल हो रहे हैं. स्वास्थ विभाग से आरटीआई के आधार पर जनवरी से लेकर अगस्त तक के ताजा आंकड़े सामने आए हैं. जिसमें प्रदेश भर में 18213 नए टीवी के मरीज चिह्रित किए गए हैं.
बता दें कि हल्द्वानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने स्वास्थ्य विभाग से इस वर्ष में टीबी के मरीजों में इजाफा, मरीजों को मिलने वाले पोषण भत्ते, सरकार द्वारा दिए गए बजट और खर्च को लेकर सूचना मांगी थी. जिस पर विभाग की ओर से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. बताया गया है कि जनवरी 2019 से लेकर अगस्त तक 18213 नए मरीज टीबी के सामने आए हैं. जिसमें देहरादून पहले हरिद्वार दूसरे और नैनीताल जनपद तीसरे नंबर पर है.
आंकड़े के आधार पर 1 जनवरी 2019 से 31 अगस्त तक देहरादून में 5583, हरिद्वार में 3818, नैनीताल में 3201, उधम सिंह नगर में 2741, अल्मोड़ा में 439, बागेश्वर में 176, चमोली में 220, चंपावत में 171, पौड़ी गढ़वाल में 772, पिथौरागढ़ में 352, रुद्रप्रयाग में 210, टिहरी गढ़वाल में 272 और उत्तरकाशी में 258 टीबी के मरीज हैं.
ये भी पढ़े: पंचायत चुनाव: फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती है सरकार, लेकिन ये मुश्किलें आएंगी सामने
साथ ही आईटीआई में जानकारी दी गई है कि टीवी के मरीजों को पोषाहार हेतु प्रति मरीज 500 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है. वर्ष 2018-19 के लिए सरकार से 1015 लाख रुपए का बजट जारी किया गया था. जबकि 2019 -20 के लिए 920 लाख रुपए जारी हुए. जिसमें से 536 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से 350873 टीबी रोगियों को पोषाहार भत्ता दिया जा चुका है. जबकि 1399 लाख रुपये शेष बचे हैं.
वहीं आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग टीबी के बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए हर साल करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है. जिसमें टीबी के प्रति जागरूकता और मरीजों के ऊपर करोड़ों खर्च किया जा रहा है. लेकिन सरकार टीबी पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है. ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य महकमे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.