ETV Bharat / state

कुमाऊं मंडल के पहाड़ों में घूमने आ रहे हैं तो देख लें ट्रैफिक का नया प्लान - Kumaon Tourism News

कलसिया पुल का निर्माण होने से अब पर्यटकों का सफर थोड़ा लंबा हो जाएगा. गर्मी में पर्यटकों की भारी संख्या व पुल निर्माण कार्य के चलते रूट डायवर्ट किया गया है. 26 मार्च से कलसिया पुल का निर्माण होना है, ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने पहाड़ों पर जाने वाले वाहनों के लिए रूट डाइवर्ट किया है.

Haldwani Latest News
नैनीताल
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 7:08 AM IST

हल्द्वानी: अगर आप कुमाऊं मंडल में घूमने का प्लान तैयार कर रहे हैं तो आपको थोड़ा परेशानी उठानी पड़ सकती है. काठगोदाम स्थित कलसिया पुल का निर्माण होने से अब पर्यटकों का सफर थोड़ा लंबा हो जाएगा. 26 मार्च से कलसिया पुल का निर्माण होना है, ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने पहाड़ों पर जाने वाले वाहनों के लिए रूट डाइवर्ट किया है.

जिससे अब पहाड़ों को जाने वाले यात्रियों को फजीहत उठानी पड़ सकती है. नैनीताल ट्रैफिक पुलिस ने प्लान जारी करते हुए कहा है कि 26 मार्च से कलसिया पुल का निर्माण होना है, ऐसे में शहर में जाम की स्थिति ना बने हैं, इसको देखते हुए वाहनों का रूट प्लान तैयार किया गया है. कलसिया पुल का निर्माण होने से अब पर्यटकों का सफर थोड़ा लंबा हो जाएगा. गर्मी में पर्यटकों की भारी संख्या व पुल निर्माण कार्य के चलते रूट डायवर्ट किया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंडी वेशभूषा में रेखा आर्य ने ली शपथ, तारीफ पर हरदा का जताया आभार

देखें ट्रैफिक प्लान: बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्नास सेंटर से पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल,अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे. वहीं रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे.समस्त बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आरटीओ रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर से तीनपानी होते हुए गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे. साथ ही सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले समस्त बड़े वाहन खेड़ा रोड पर खड़े किये जायेंगे. मंडी से निकलने वाले भारी वाहन रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक की अवधि में आवागमन कर सकते हैं, अन्यथा गौला रोड पर खड़े किये जायेंगे.

हल्द्वानी: अगर आप कुमाऊं मंडल में घूमने का प्लान तैयार कर रहे हैं तो आपको थोड़ा परेशानी उठानी पड़ सकती है. काठगोदाम स्थित कलसिया पुल का निर्माण होने से अब पर्यटकों का सफर थोड़ा लंबा हो जाएगा. 26 मार्च से कलसिया पुल का निर्माण होना है, ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने पहाड़ों पर जाने वाले वाहनों के लिए रूट डाइवर्ट किया है.

जिससे अब पहाड़ों को जाने वाले यात्रियों को फजीहत उठानी पड़ सकती है. नैनीताल ट्रैफिक पुलिस ने प्लान जारी करते हुए कहा है कि 26 मार्च से कलसिया पुल का निर्माण होना है, ऐसे में शहर में जाम की स्थिति ना बने हैं, इसको देखते हुए वाहनों का रूट प्लान तैयार किया गया है. कलसिया पुल का निर्माण होने से अब पर्यटकों का सफर थोड़ा लंबा हो जाएगा. गर्मी में पर्यटकों की भारी संख्या व पुल निर्माण कार्य के चलते रूट डायवर्ट किया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंडी वेशभूषा में रेखा आर्य ने ली शपथ, तारीफ पर हरदा का जताया आभार

देखें ट्रैफिक प्लान: बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्नास सेंटर से पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल,अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे. वहीं रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे.समस्त बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आरटीओ रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर से तीनपानी होते हुए गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे. साथ ही सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले समस्त बड़े वाहन खेड़ा रोड पर खड़े किये जायेंगे. मंडी से निकलने वाले भारी वाहन रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक की अवधि में आवागमन कर सकते हैं, अन्यथा गौला रोड पर खड़े किये जायेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.