ETV Bharat / state

हल्द्वानी में CM के कार्यक्रम में दिया गया फफूंद लगा खाना, महिलाओं ने फेंके लंच पैकेज, डीएम ने दिए जांच के आदेश - DM Vandana Singh

Ija Baini Mahotsav in Haldwani हल्द्वानी में आयोजित ईजा बैणी महोत्सव में शामिल महिलाओं को दिए जाने वाले लंच पैकेट खराब होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए हैं. हालांकि डीएम वंदना सिंह ने मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 7:34 PM IST

हल्द्वानी में CM के कार्यक्रम में दिया गया फफूंद लगा खाना

हल्द्वानी: गुरुवार को हल्द्वानी में आयोजित ईजा बैणी महोत्सव में शामिल महिलाओं को दिए जाने वाले लंच पैकेट की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल महिलाओं को दिए जाने वाले लंच पैकेट खराब होने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर विपक्ष भी सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे में डीएम वंदना सिंह ने मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं.

ईजा बैणी महोत्सव में CM धामी ने की थी शिरकत: बता दें कि ईजा बैणी महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की थी. साथ ही भारी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थी. इन महिलाओं को उनके घर से कार्यक्रम स्थल तक लाने और ले जाने के साथ-साथ खाने-पीने की जिम्मेदारी के लिए नोडल अधिकारी भी बनाए गए थे.

नोडल अधिकारियों को जारी हुआ नोटिस: डीएम वंदना सिंह ने कहा कि खाना बनाने और सप्लाई करने की जिम्मेदारी जिस दुकानदार को दी गई थी, वह प्रतिष्ठित दुकान है, लेकिन फिर भी खाने की गुणवत्ता पर उठे सवाल के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि खान-पान तैयार करवाने और वितरण करने वाले नोडल अधिकारियों को भी नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Watch: ईजा बैणी महोत्सव में दिखी उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक, सीएम के रोड शो में उमड़ी भीड़, हुई पुष्प वर्षा

दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: डीएम ने कहा कि कहा कि कहीं ना कहीं लापरवाही सामने आई है. जिसका नतीजा है कि खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए हैं. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि करीब 30000 खाने के पैकेट शहर के एक नामी रेस्टोरेंट को दिया गया था. मामले में कहीं न कहीं रेस्टोरेंट स्वामी की भी लापरवाही सामने आई है, जिससे उसे भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ईजा बैणी महोत्सव में शामिल हुए सीएम धामी, नैनीताल को दी 713 करोड़ की योजनाओं की सौगात, नंदा गौरा योजना की अवधि बढ़ी

हल्द्वानी में CM के कार्यक्रम में दिया गया फफूंद लगा खाना

हल्द्वानी: गुरुवार को हल्द्वानी में आयोजित ईजा बैणी महोत्सव में शामिल महिलाओं को दिए जाने वाले लंच पैकेट की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल महिलाओं को दिए जाने वाले लंच पैकेट खराब होने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर विपक्ष भी सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे में डीएम वंदना सिंह ने मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं.

ईजा बैणी महोत्सव में CM धामी ने की थी शिरकत: बता दें कि ईजा बैणी महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की थी. साथ ही भारी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थी. इन महिलाओं को उनके घर से कार्यक्रम स्थल तक लाने और ले जाने के साथ-साथ खाने-पीने की जिम्मेदारी के लिए नोडल अधिकारी भी बनाए गए थे.

नोडल अधिकारियों को जारी हुआ नोटिस: डीएम वंदना सिंह ने कहा कि खाना बनाने और सप्लाई करने की जिम्मेदारी जिस दुकानदार को दी गई थी, वह प्रतिष्ठित दुकान है, लेकिन फिर भी खाने की गुणवत्ता पर उठे सवाल के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि खान-पान तैयार करवाने और वितरण करने वाले नोडल अधिकारियों को भी नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Watch: ईजा बैणी महोत्सव में दिखी उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक, सीएम के रोड शो में उमड़ी भीड़, हुई पुष्प वर्षा

दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: डीएम ने कहा कि कहा कि कहीं ना कहीं लापरवाही सामने आई है. जिसका नतीजा है कि खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए हैं. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि करीब 30000 खाने के पैकेट शहर के एक नामी रेस्टोरेंट को दिया गया था. मामले में कहीं न कहीं रेस्टोरेंट स्वामी की भी लापरवाही सामने आई है, जिससे उसे भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ईजा बैणी महोत्सव में शामिल हुए सीएम धामी, नैनीताल को दी 713 करोड़ की योजनाओं की सौगात, नंदा गौरा योजना की अवधि बढ़ी

Last Updated : Dec 1, 2023, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.