नैनीताल: भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर उनकी बेटी रितु खंडूड़ी ने विराम लगा दिया है. पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी रितु खंडूड़ी ने स्थिति साफ करते हुए पिता के कांग्रेस में शामिल होने की बात को अफवाह बताया है.
विधायक रितु खंडूरी ने बताया कि उनके परिवार में किसी भी तरह का विवाद या कलह नहीं है. भाई मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस में शामिल होने की बात पर रितु खंडूड़ी ने जवाब दिया कि एक परिवार में दो विचारधारा के लोग हो सकते हैं, जिस कारण वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं, जिसके लिए वे मनीष को शुभकामनाएं देती हैं.
साथ ही विधायक रितु खंडूड़ी ने बताया कि वे पार्टी की कार्यकर्ता है और पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करती रहेंगी. साथ ही उनका भाई जहां भी रहेगा ईमानदारी से काम करेगा. बता दें कि रितु खंडूड़ी नैनीताल के दौरे पर थी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों में बीजेपी के जीतने की बात कही है. इस दौरान विधायक रितु खंडूड़ी ने भाजपा महिला मोर्चा के साथ बैठक भी की.