ETV Bharat / state

Improvement Examination 2023: कल जारी होगा हाईस्कूल-इंटर की सुधार परीक्षा का रिजल्ट, 23 हजार छात्रों को है इंतजार - Uttarakhand School Education Council

Improvement Examination 2023 उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2023 (Uttarakhand Board Exam 2023) में जो छात्र फेल हुए थे, उन्हें सुधार परीक्षा के द्वारा पास होने का मौका मिला था. करीब 23 हजार छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सुधार परीक्षा दी थी. इन छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. 8 सितंबर यानी शुक्रवाल को सुधार परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने वाला है. Result of Improvement Examination 2023

Improvement Examination 2023
रामनगर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 7, 2023, 12:18 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षाफल सुधार परीक्षा का रिजल्ट आठ सितंबर को जारी किया जाएगा. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के प्रभारी सचिव ने बताया कि उत्तराखंड में इस साल हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल को खत्म हुई थी. इन परीक्षाओं के लिए राज्य में 1253 केंद्रों में 2,59,437 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें हाईस्कूल में 132,115 व इंटर में 127,324 स्टूडेंट शामिल हुए थे.

23 हजार छात्रों ने दी है सुधार परीक्षा: आपको बता दें कि10 वीं और 12वीं में अनुत्तीर्ण हुए और कंपार्टमेंट आये बच्चों के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने सुधार परीक्षा आयोजित की थी. उसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 23 हजार से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी है. शिक्षा बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि बीते माह हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा कराई गई थी.

8 सितंबर को आएगा सुधार परीक्षा का रिजल्ट: हाईस्कूल में करीब 13 हजार और इंटरमीडिएट में दस हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल में दो विषयों में अनुत्तीर्ण और कम नंबर लाने वाले बच्चों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण और कम नंबर लाने वाले विद्यार्थी शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि आठ सितंबर यानी शुक्रवार को 11 बजे शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और बोर्ड के सभापति माध्यमिक शिक्षा सभागार परीक्षाफल सुधार परीक्षा का रिजल्ट जारी करेंगे. इसके बाद रामनगर से रिजल्ट के संबंध में बुकलेट और सीडी जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Board Result 2023: 10वीं में टिहरी के सुशांत और 12वीं में जसपुर की तनु बनीं टॉपर, ऐसे देखें रिजल्ट
ये भी पढ़ें: Uk Board Result 2023: 10वीं बोर्ड में आयुष ने हासिल की 2nd Rank, शिल्पी ने भी किया शानदार प्रदर्शन

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षाफल सुधार परीक्षा का रिजल्ट आठ सितंबर को जारी किया जाएगा. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के प्रभारी सचिव ने बताया कि उत्तराखंड में इस साल हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल को खत्म हुई थी. इन परीक्षाओं के लिए राज्य में 1253 केंद्रों में 2,59,437 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें हाईस्कूल में 132,115 व इंटर में 127,324 स्टूडेंट शामिल हुए थे.

23 हजार छात्रों ने दी है सुधार परीक्षा: आपको बता दें कि10 वीं और 12वीं में अनुत्तीर्ण हुए और कंपार्टमेंट आये बच्चों के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने सुधार परीक्षा आयोजित की थी. उसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 23 हजार से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी है. शिक्षा बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि बीते माह हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा कराई गई थी.

8 सितंबर को आएगा सुधार परीक्षा का रिजल्ट: हाईस्कूल में करीब 13 हजार और इंटरमीडिएट में दस हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल में दो विषयों में अनुत्तीर्ण और कम नंबर लाने वाले बच्चों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण और कम नंबर लाने वाले विद्यार्थी शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि आठ सितंबर यानी शुक्रवार को 11 बजे शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और बोर्ड के सभापति माध्यमिक शिक्षा सभागार परीक्षाफल सुधार परीक्षा का रिजल्ट जारी करेंगे. इसके बाद रामनगर से रिजल्ट के संबंध में बुकलेट और सीडी जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Board Result 2023: 10वीं में टिहरी के सुशांत और 12वीं में जसपुर की तनु बनीं टॉपर, ऐसे देखें रिजल्ट
ये भी पढ़ें: Uk Board Result 2023: 10वीं बोर्ड में आयुष ने हासिल की 2nd Rank, शिल्पी ने भी किया शानदार प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.