हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा कई शैक्षिक और व्यवसायिक पाठ्यक्रम के शुरू किए जाने के बाद अब छात्रों की धीरे-धीरे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से पढ़ने की रुचि बढ़ रही है. इसी कड़ी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ एडमिशन हुए हैं.
प्रदेश के 8 क्षेत्रीय कार्यालयों से जुड़े 120 अध्ययन केंद्रों पर 6 जनवरी अंतिम तिथि तक इस साल 74,456 छात्र छात्राओं ने एडमिशन लिया है. सबसे ज्यादा 22,352 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन देहरादून क्षेत्र से लिए हैं. जबकि 19,259 छात्र-छात्राएं हल्द्वानी क्षेत्र के हैं. बताया जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में इस साल 6 हजार से अधिक छात्र संख्या में वृद्धि हुई है.
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी ने बताया कि इस बार कोविड-19 के मद्देनजर अधिक छात्रों ने एडमिशन लिया हैं. क्योंकि कोविड-19 के चलते अधिकतर कॉलेज बंद थे. इसके अलावा लोग बाहरी राज्य के कॉलेज में एडमिशन नहीं करा पाए.
ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा कई व्यवसायिक पाठ्यक्रम की भी शुरुआत की गई है. जिसके मद्देनजर छात्रों ने बढ़-चढ़कर एडमिशन में भाग लिया. कुलपति ओपीएस नेगी नेगी ने बताया कि अधिक छात्रों की एडमिशन होने के चलते इस बार इस योजना पर करीब 6 करोड़ 12 लाख रुपए खर्च आने की उम्मीद है. ऐसे में बजट को लेकर विश्वविद्यालय ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है.
पढ़ें: मकर संक्रांति: हरकी पैड़ी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, पुलिस बल रहा मुस्तैद
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि पहाड़ के दूरस्थ स्थानों तक उच्च शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा दिया जा सके. ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा लगातार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और अच्छे रिजल्ट के चलते छात्रों का ओपन यूनिवर्सिटी के प्रति रुझान भी बढ़ रहा है.