हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 में अपनी जीत दर्ज करने के लिए हर पार्टी हर दिन कोई न कोई नया पैंतरा अपना रही है. पूर्व विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने कहा है कि उनके संपर्क में कई विधायक हैं जो कांग्रेस में आना चाहते हैं. लेकिन जिन लोगों ने विपदा के समय में कांग्रेस को छोड़ा था, उनकी किसी भी कीमत पर वापसी नहीं होनी चाहिए. अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान को करना है. उन्होंने कहा कि रामनगर से वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी के कई विधायकों के पार्टी छोड़ कांग्रेस में आने की सुगबुगाहट के बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. पूर्व विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव-2022 में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. 55 सीटों से अधिक सीटें कांग्रेस जीतेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं जो कांग्रेस में आना चाहते हैं. लेकिन उन लोगों का पार्टी में स्वागत नहीं होना चाहिए. जो कांग्रेस को विपत्ति के समय छोड़ कर चले गए थे. फिर भी अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान को लेना है. उन्होंने कहा कि वह रामनगर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं. लेकिन इसका फैसला भी हाईकमान का होगा.
पढ़ें: आज हाईकोर्ट में इन महत्वपूर्ण मामलों पर होगी सुनवाई, कुलपति भंडारी केस पर भी नजर
2022 के चुनाव में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ने के सवाल पर रणजीत रावत ने कहा कि किसके चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा, इसका फैसला कांग्रेस हाईकमान को करना है.