ETV Bharat / state

रामनगर: धूमधाम से मनाई गई रंग भरनी एकादशी, की ध्वज स्थापना - holi preparation in nainital ramnagar updates

रंग भरनी एकादशी के मौके पर ढोल नगाड़ों के साथ धूम धाम से चीर बांधकर ध्वज पताका लगाया गया. 9 तारीख तक महिलाएं दिनभर होली के चीर की पूजा, परिक्रमा, सूत्र बंधन करेंगी, रात्रि 9:00 बजे होलीका दहन होगा.

holi preparation in nainital ramnagar updates, रंगभरनी एकादशी नैनीताल रामनगर समाचार
होलिका दहन की तैयारी.
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 11:31 PM IST

रामनगर: होलिका दहन के लिए शहर में होली के चीर सजने लगी है. गुरुवार शाम इंदिरा कॉलोनी में रंग भरनी एकादशी के मौके पर ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से चीर बांधकर ध्वज पताका लगाया गया.

रंग भरनी एकादशी पर इंदिरा कॉलोनी चौक पर ध्वज स्थापना की गई. 9 तारीख तक महिलाएं दिनभर होली के चीर की पूजा, परिक्रमा, सूत्र बंधन करेंगी. रात्रि 9:00 बजे होलीका दहन होगा. अगले दिन 10 मार्च को छलड़ी के दिन रंग खेला जाएगा.

होलिका दहन की तैयारी.

यह भी पढ़ें-रामनगर के तुमड़िया जलाशय को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की तैयारी

इस मौके पर इंद्रा कॉलोनी के रहने वाले बुजुर्ग राजू कुमार ने बताया कि रामनगर के इंद्रा कॉलोनी में गत 1971 से लगातार होलिका का दहन किया जाता है. उसी के उपलक्ष्य में आज ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से एकादशी के मौके पर ध्वज स्थापना किया गया.

रामनगर: होलिका दहन के लिए शहर में होली के चीर सजने लगी है. गुरुवार शाम इंदिरा कॉलोनी में रंग भरनी एकादशी के मौके पर ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से चीर बांधकर ध्वज पताका लगाया गया.

रंग भरनी एकादशी पर इंदिरा कॉलोनी चौक पर ध्वज स्थापना की गई. 9 तारीख तक महिलाएं दिनभर होली के चीर की पूजा, परिक्रमा, सूत्र बंधन करेंगी. रात्रि 9:00 बजे होलीका दहन होगा. अगले दिन 10 मार्च को छलड़ी के दिन रंग खेला जाएगा.

होलिका दहन की तैयारी.

यह भी पढ़ें-रामनगर के तुमड़िया जलाशय को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की तैयारी

इस मौके पर इंद्रा कॉलोनी के रहने वाले बुजुर्ग राजू कुमार ने बताया कि रामनगर के इंद्रा कॉलोनी में गत 1971 से लगातार होलिका का दहन किया जाता है. उसी के उपलक्ष्य में आज ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से एकादशी के मौके पर ध्वज स्थापना किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.