रामनगर: होलिका दहन के लिए शहर में होली के चीर सजने लगी है. गुरुवार शाम इंदिरा कॉलोनी में रंग भरनी एकादशी के मौके पर ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से चीर बांधकर ध्वज पताका लगाया गया.
रंग भरनी एकादशी पर इंदिरा कॉलोनी चौक पर ध्वज स्थापना की गई. 9 तारीख तक महिलाएं दिनभर होली के चीर की पूजा, परिक्रमा, सूत्र बंधन करेंगी. रात्रि 9:00 बजे होलीका दहन होगा. अगले दिन 10 मार्च को छलड़ी के दिन रंग खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-रामनगर के तुमड़िया जलाशय को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की तैयारी
इस मौके पर इंद्रा कॉलोनी के रहने वाले बुजुर्ग राजू कुमार ने बताया कि रामनगर के इंद्रा कॉलोनी में गत 1971 से लगातार होलिका का दहन किया जाता है. उसी के उपलक्ष्य में आज ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से एकादशी के मौके पर ध्वज स्थापना किया गया.