रामनगरः नैनीताल की रामनगर पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के साढ़े 18 लाख रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की कार भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. घटना 2 जनवरी 2022 की है.
घटना के मुताबिक, क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि 2 जनवरी 2022 को कटोरा ताल काशीपुर निवासी राकेश कुमार उर्फ रॉकी का ड्राइवर साजिद उर्फ राजा निवासी महेशपुरा काशीपुर राकेश के 19 लाख रुपये व कार चोरी कर फरार हो गया था. इस मामले पर राकेश ने कोतवाली में चालक साजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में हुई हर्ष फायरिंग, दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, शनिवार को रामनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी साजिद को यूपी के ज्योतिबा फुले नगर से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 18 लाख 50 हजार रुपये व चोरी की कार बारमद की. पुलिस ने आरोपी को रामनगर लाने के बाद कोर्ट में पेश किया और फिर जेल भेज दिया.