रामनगरः क्षेत्र में गंदगी की समस्या को लेकर नगर पालिका जल्द ही एक नई पहल शुरू करने जा रहा है. लोगों को गंदगी की शिकायत करने के लिए अब पालिका कार्यालय नहीं आना पड़ेगा, बल्कि फोन से इसकी शिकायत कर सकेंगे. जी हां नगर पालिका टोल फ्री नंबर जारी करने जा रहा है. टोल फ्री नंबर से नगर पालिका से संबंधित शिकायतें की जा सकेंगी. समस्या बताकर तुरंत निस्तारण किया जाएगा.
बता दें कि रामनगर क्षेत्र में सफाई नहीं हो रही है. लोगों का कहना है कि कर्मचारी नहीं सुन रहे हैं. अब इसकी शिकायत के लिए अब लोगों को नगर पालिका जाने की जरूरत नहीं है बस आपको टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा और आपकी समस्या दूर हो जाएगी. रामनगर नगर पालिका जल्द इस टोल फ्री नंबर को जारी करेगी. इस पर तेजी से काम चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः 15 वें वित्त आयोग के समक्ष राज्य सरकार की पैरवी लाई रंग, हर साल दो हजार करोड़ का होगा मुनाफा
वहीं इस विषय में रामनगर नगर पालिक के अधिशासी अभियंता भारत त्रिपाठी ने बताया कि सफाई या अन्य कोई भी समस्या के लिए लोगों को बार-बार नगर पालिका के चक्कर काटने पड़ते थे. अब इस समस्या से उनको जल्द निजात मिलेगी. जिसके लिए जल्द ही टोल फ्री नंबर जारी कर दिया जाएगा.