रामनगर: धान क्रय केंद्रों का रामनगर मंडी समिति के अध्यक्ष मान सिंह अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्रय केंद्रों में धान खरीद की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को किसानों के हर संभव सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए.
शनिवार को मंडी समिति के अध्यक्ष मान सिंह अधिकारी ने धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंन क्रय केंद्र अधिकारियों को किसानों के हित में कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि धान का सैंपल लेते समय किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो इसका खास ध्यान रखा जाए. अगर क्रय केंद्र से किसानों के किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की शिकायत मिलती है तो ऐसे कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.
पढ़ेंः चमोली की इस लड़की का वीडियो वायरल, खोली PWD अधिकारियों की पोल
इस दौरान मान सिंह ने कहा कि सरकार के जो धान खरीद लक्ष्य रखा है उसे शत-प्रतिशत पूरा किया जाए. वहीं, किसान का धान भी शत प्रतिशत सरकारी मूल्यांकन के आधार पर खरीद की जाए. किसी भी परिस्थितियों में बिचौलियों का धान क्रय केंद्र में नहीं तुलना चाहिए तथा धान की खरीद केंद्र से बाहर की मिलों में नहीं की जाए.
अगर ऐसी कहीं से शिकायत मिलती है कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. वहीं, प्रतिदिन खरीद का स्टॉक मिलान ठीक पाया होना चाहिए. साथ ही मंडी अध्यक्ष ने बताया कि आज तक क्रय केंद्रों में रामनगर मंडी में 252 कुंतल, क्रय केंद्रों द्वारा 1246 कुंतल, क्रय केंद्र मालधन में 381 कुंतल, बैलपड़ाव में 180 कुंतल धान के अलावा कच्चे आढ़तियों द्वारा 12450 कुंतल धान की खरीद की गई है.