ETV Bharat / state

कालाढूंगी: अवैध खनन पर सख्त वन विभाग, संलिप्त कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई - कालाढूंगी की खबर

कोसी नदी में इन दिनों अवैध खनन का खेल जारी है. वन विभाग अब अवैध खनन पर रोक लगाने की तैयारी में है. इसको लेकर कुमाऊं वनाधिकारी विवेक पांडेय ने अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए हैं. जल्द ही वन विभाग द्वारा खनन माफिया पर नकेल कसा जाएगा.

ramnagar
अवैध खनन
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 9:31 PM IST

कालाढूंगी: कोसी नदी में हो रहे अवैध खनन पर वन विभाग नकेल कसने की तैयारी कर रहा है. जल्द ही क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर वन विभाग कार्रवाई करेगा. कुमाऊं वनाधिकारी विवेक पांडेय ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही इस काम में लिप्त वन कर्मचारियों पर भी सख्ती से निपटने की बात कही.

गौरतलब है कि कोसी नदी में इन दिनों अवैध खनन का खेल चल रहा है. रात के वक्त नदी में खनन कर अवैध तरीके से सप्लाई की जाती है. जिलाधिकारी के आदेश की खनन माफिया खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं. यहां स्टॉक भंडारण कि अनुमति तो है, लेकिन रनिंग उपखनिज बेचने की अनुमति नहीं है. स्टाक स्वामी रात में वाहनों से उपखनिज बेच रहे हैं.

अवैध खनन पर सख्ती.

ये भी पढ़े: इंटरनेशनल मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में नायशा खन्ना रही उपविजेता, जल्द फिल्मों में आएंगी नजर

जब अवैध खनन के बारे में वन विभाग के कुमाऊं चीफ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डीएफओ को जांच के आदेश दे दिए हैं. खड़ंजा गेट, कलुषिध गेट के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं. साथ ही कहा कि अगर हल्दुआ बैरियर से अवैध उपखनिज के वाहन निकलते हैं तो बैरियर पर स्थित वन कर्मचारियों पर कर्रवाई होगी.

कालाढूंगी: कोसी नदी में हो रहे अवैध खनन पर वन विभाग नकेल कसने की तैयारी कर रहा है. जल्द ही क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर वन विभाग कार्रवाई करेगा. कुमाऊं वनाधिकारी विवेक पांडेय ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही इस काम में लिप्त वन कर्मचारियों पर भी सख्ती से निपटने की बात कही.

गौरतलब है कि कोसी नदी में इन दिनों अवैध खनन का खेल चल रहा है. रात के वक्त नदी में खनन कर अवैध तरीके से सप्लाई की जाती है. जिलाधिकारी के आदेश की खनन माफिया खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं. यहां स्टॉक भंडारण कि अनुमति तो है, लेकिन रनिंग उपखनिज बेचने की अनुमति नहीं है. स्टाक स्वामी रात में वाहनों से उपखनिज बेच रहे हैं.

अवैध खनन पर सख्ती.

ये भी पढ़े: इंटरनेशनल मॉडलिंग कॉम्पिटिशन में नायशा खन्ना रही उपविजेता, जल्द फिल्मों में आएंगी नजर

जब अवैध खनन के बारे में वन विभाग के कुमाऊं चीफ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डीएफओ को जांच के आदेश दे दिए हैं. खड़ंजा गेट, कलुषिध गेट के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं. साथ ही कहा कि अगर हल्दुआ बैरियर से अवैध उपखनिज के वाहन निकलते हैं तो बैरियर पर स्थित वन कर्मचारियों पर कर्रवाई होगी.

Intro:रामनगर मैं चल रहे अवैध खनन पर जल्द नकेल कसेगा वन विभाग। रामनगर मैं कोसी नदी से देर रात्रि होने वाले अवैध खनन पर जल्द कार्यवाही करेगा वन विभाग। उत्तराखंड वन विभाग के कुमाऊँ वनाधिकारी विवेक पांडेय ने लिया रामनगर मैं अवैध खनन पर संज्ञान। अवैध खनन मैं लिप्त वन कर्मचारियों पर भी गिरेगी गाज। कुमाऊँ वनाधिकारी विवेक पांडेय ने समन्धित अधिकारियों को आदेश कर दिया है।Body:अवैध खनन रात में अवैध तरीके से निकल रहे उपखनिज पर वन विभाग जल्द करवाई करने जा रहा है|
आपको बता दें की रात होते ही रामनगर से उदयपुरी चोपड़ा, मढैया,जस्सागाजा में स्तिथ स्टॉक से अवैध रूप से रात में उपखनिज की सप्लाई की जा रही है आपको बता दे कि जिलाधिकारी के आदेश कि खनन माफिया खुलेआम अवहेलना कर रहे है गौरतलब है कि यहां स्टॉक भंडारण कि अनुमति तो है लेकिन रनिंग उपखनिज बेचने कि अनुमति नही है लेकिन यहां स्टॉक स्वामी रात में वाहनों से उपखनिज बेच रहे है ज़ब इस बारे में ज़ब वन विभाग के चीफ कुमाऊ से इस अवैध खनन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहाँ कि डीएफओ को मैंने जांच के आदेश दे दिए है, खड़ंजा गेट, कलुषिध गेट के सीसीटीवी भी देखे जा रहे है साथ ही हल्दुआ बेरियर से जो अवैध उपखनिज के वाहन निकलते है तो बेरियर पर स्थित वन कर्मचारियों पर करवाई कि जाएगी|Conclusion:वन विभाग के कुमाऊँ चीफ विवेक पांडेय ने बताया कि रामनगर मैं चल रहे अवैध खनन को लेकर समन्धित अधिकारियों को आदेशित कर दिया है, अवैध खनन जल्द वन विभाग कार्यवाही करेगा और आरोपियों को बख्शा नही जाएगा।
Last Updated : Jan 20, 2020, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.