रामनगर: वन विभाग आबादी वाले क्षेत्रों में घुसे सांपों को रेस्क्यू कर कोसी रेंज में सकुशल छोड़ता आ रहा है. वहीं, अब तक विभाग ने सैकड़ों सांपों का रेस्क्यू कर घने जंगलों में छोड़ है. जिससे ग्रामीण भी सुरक्षित रहें और सांप भी. आइये जानते हैं कि अब तक कितने सांपों को वनकर्मियों द्वारा रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है.
पढ़ें- 16 फीट बरमिस पाइथन देख डरे ग्रामीण, देखें VIDEO
जानकारी के मुताबिक, अभी तक नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों से तीन माह के भीतर वनकर्मियों द्वारा 500 से ज्यादा सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जा चुका है. कोसी रेंज अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि मॉनसून के चलते क्षेत्र में सांपों आबादी क्षेत्र में पाए जाना जारी है. इन सांपों को आबादी वाले क्षेत्रों से रेस्क्यू कर दिया गया है.
रेंज अधिकारी ने बताया कि विभाग ने अब तक आबादी क्षेत्र से कई जहरीले सांपों को रेस्क्यू किया गया है. जिसमें दमन, कुरेत सहित पाइथन के बच्चों को भी जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया है. वहीं, जब भी विभाग को सांपों के संबंध में सूचना मिलती है तो उसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम को मौके पर भेजा जाता है. ताकि कोई हादसा न हो और सांप भी सुरक्षित रहे.