रामनगर: कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से रामनगर महाविद्यालय के लिए निकली बीए की छात्रा ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी अपने साथियों को दी थी. जिन्होंने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में BJP जिलाध्यक्ष के घर में ब्लास्ट, पूरा इलाका दहला, खिड़की दरवाजे गेट ध्वस्त
फिलहाल छात्रा ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, अभी इसका कारण नहीं पता चल पाया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. बताया जा रहा है कि छात्रा कालाढूंगी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वह रामनगर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. अज्ञात कारणों के चलते छात्रा ने विषैले पदार्थ का सेवन करते हुए आत्महत्या करने की कोशिश की. छात्रा के कुछ मित्र मौके पर पहुंचे और उसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए.