हल्द्वानी: कोरोना का संक्रमण के कम होते मामले के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे शुरू कर दिया है. इसी के तहत सप्ताह में 3 दिन चलने वाली ट्रेन रामनगर से आगरा फोर्ट एक्सप्रेस और रामनगर से मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन का संचालन छह जुलाई शुरू होने जा रहा है. जबकि काशीपुर से मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन का भी संचालन 5 जुलाई से शुरू होने जा रहा है.
इसके अलावा काठगोदाम से मुरादाबाद चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत 6 जुलाई से शुरू होने जा रही है.
पढ़ें:पौड़ी जंगलों में फेंकी जा रही है दवाइयां, वन्यजीवों और पर्यावरण को खतरा
काठगोदाम स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि कोविड-19 के चलते पैसेंजर ट्रेनों का यात्री किराया भी एक्सप्रेस के बराबर रखा गया है. यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.