हल्द्वानी: क्षेत्र में स्थित बुद्ध पार्क में राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन पाठक बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक दिवसीय उपवास किया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि आज राज्य का पर्वतीय क्षेत्र का गरीब मरीज इलाज के लिए कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में जाना नहीं चाहते हैं.
राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहन पाठक आज बुद्ध पार्क में राज्य में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण एक दिवसीय उपवास पर बैठे. उन्होंने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में अव्यवस्थाओं के पीछे क्या कारण है. ऐसा आखिर क्यों है कि मरीज भी अब सरकारी अस्पताल में इलाज कराने से डर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : धान का समर्थन मूल्य घोषित, 1 अक्टूबर से सरकारी क्रय केंद्रों पर शुरू होगी खरीददारी
मोहन पाठक ने कहा कि अस्पताल में न तो वहां डॉक्टर हैं न ही कोई व्यवस्था. ऐसे में यहां सरकार ने यहां कोई मॉनिटरिंग एजेंसी कोई नहीं रखी है, लोग ऑक्सीजन की कमी से परेशान हैं. हालात ऐसे हैं कि जो पैसे वाले लोग हैं या बड़े नेता अधिकारी हैं उनको सरकारी अस्पताल में भी फैसिलिटी मिल रही है, और वह प्राइवेट अस्पताल से भी फैसिलिटी लेने में सक्षम है. लेकिन पहाड़ का आम गरीब आदमी जो दूर दराज से यहां उपचार कराने आता है. उसके साथ बहुत ही गलत तरीके से व्यवहार किया जाता है. लिहाजा, सरकार को स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की आवश्यकता है.