नैनीताल: उत्तराखंड में रविवार को धूल भरी तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश के दस्तक दी है. दिन में करीब दो बजे नैनीताल में अंधेरा छा गया था. नैनीताल समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में पारा लुढ़क कर कई पायदान नीचे चला गया है. आंधी-तूफान के कारण नैनीताल में कई जगहों पर बिजली के खंबे और पेड़ टूटकर गिर गए थे, इस कारण कुछ इलाकों में विदयुत आपूर्ति भी ठप हो गई थी.
पढ़ें-'नाबार्ड' दिलाएंगा जंगली जानवरों के आतंक से मुक्ति, प्रवासियों के लिए खुलेंगे अवसर
दोपहर दो बजे के बाद सरोवर नगरी नैनीताल का मौसम अचानक बदला और पूरे शहर में काले बादल छा गए थे. शहर में आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश और ओलावृष्टि हुई. आंधी तूफान से बिजली के खंभे और छोटे पेड़ धराशायी हो गए थे.
वहीं, कुदरत के इस कहर को देखकर हर कोई डरा हुआ सा महसूस कर रहा था. सड़कों पर चल रही गाड़ियों प्रकृति के इस रूप से देखकर थम गई थी. अब भी कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है.