हल्द्वानी: उत्तराखंड के कई जिलों में रविवार शाम से जोरदार बारिश हो रही है. बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं जलभराव के कारण उन्हें थोड़ी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो विशेषकर कुमाऊं के नैनीताल और चम्पावत जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं.
पढ़ें- मशहूर एक्टर विक्टर बनर्जी की सोशल मीडिया पर वायरल मौत की खबर फेक, पूरी तरह से हैं स्वस्थ
इसके अलावा प्रदेश के पहाड़ी जिलों में ओलावृष्टी की संभावना बनी हुई है. वहीं मैदानी जिलों में बारिश के साथ झक्कड़ (40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं) की संभावना है. आने वाले दिनों में बारिश तेज होने की उम्मीद है. मौसम की विभाग मानें तो 1 जुलाई के आसपास उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो जाएगा. राजधानी देहरादून में सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस जाने की उम्मीद है.
हल्द्वानी और नैनीताल की बात करें तो दोपहर बाद यहां मौसम सुहाना हो गया था. बारिश के कारण हल्द्वानी में लोगों को समस्या का सामना भी करना पड़ा. कुछ देर की बारिश से शहर के नाले ओवरफ्लो हो गए थे. जिससे शहर में जगह-जगह जलभरवा की स्थिति देखने को मिल रही थी.
पढ़ें- वनाधिकार की मांग को लेकर दलबल के साथ विधानसभा पहुंचे किशोर, बोले- सरकार पर बनाएं दबाव
सरोवर नगरी नैनीताल में यहां बाहर से आए पर्यटकों ने बारिश का लुत्फ उठाया. सैलानियों को बारिश होने से भीगते हुए होटलों में जाना पड़ा. सोमवार को भी कुमाऊं क्षेत्र में विशेषकर नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.