हल्द्वानी: लालकुआं-हल्द्वानी के बीच रेलवे गेट संख्या-48 एसी मोतीनगर में देर रात कार सवार दो युवकों ने ड्यूटी में तैनात गेटमैन के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गेटमैन की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली में दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, अब पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे पर लालकुआं से हल्द्वानी की ओर आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस की रवानगी को लेकर गेटमैन राकेश कुमार ने रेलवे गेट बंद किया गया था. तभी एक कार संख्या UK06 AX 5027 में सवार दो अज्ञात युवकों द्वारा गेट खोलने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान कार सवार युवकों द्वारा गेटमैन पर हमला कर दिया गया. जिसकी सूचना घायल गेटमैन राकेश कुमार ने स्टेशन मास्टर हल्द्वानी को दी.
पढ़ें- प्रदेश में खुलेंगी सहकारी बैंक की 72 नई शाखा, एक ही रंग में नजर आएंगे सभी भवन
वहीं, गेटमैन पर हुए हमले को लेकर रेलवे मजदूर यूनियन में भी आक्रोश है. यूनियन ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, इस पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.