हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है. रैगिंग के मामला सामने आने के बाद मेडिकल प्रशासन और एंटी रैगिंग कमेटी ने एक छात्र पर 20 हजार का जुर्माना लगाया है, जबकि दूसरे छात्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए मेडिकल प्रशासन ने डीजी हेल्थ को पत्र लिखा है.
बताया जा रहा है कि 11 सितंबर की रात मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे 2017 बैच के डॉक्टरों ने एमबीबीएस के 4 छात्रों को कमरे में बुलाकर अभद्रता की और उनके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए. जिसके बाद छात्रों ने इसकी शिकायत यूजीसी की वेबसाइट पर कर दी, जिससे कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पूरा मामला एंटी रैगिंग कमेटी के समक्ष रखा.
एंटी रैगिंग कमेटी ने की जांच करते हुए सोमवार को डॉक्टर पर 20 हजार का जुर्माना लगाया है, जबकि एक डॉक्टर पर कार्रवाई के लिए डीजी हेल्थ को पत्र भेजा गया है. बताया जा रहा है कि 11 सितंबर की रात इंटरनल हॉस्टल में एक सीनियर डॉक्टर के कमरे में पार्टी चल रही थी. इस दौरान अन्य डॉक्टर भी मौजूद थे, तभी एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के 4 छात्रों को बुलाकर उनके साथ अभद्रता की गई और उनके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़े गए.
पढ़ें- कोरोना: आज मिले 1043 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 33,016
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर एक इंटर्न डॉक्टर पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, जबकि एक डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीजी हेल्थ को पत्र भेजा गया है.
गौर हो, इससे पहले भी कई बार मेडिकल कॉलेज में छात्रों के साथ रैगिंग के मामले सामने आये हैं. मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा रैगिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है, लेकिन रैकिंग का नाम थमने का नहीं ले रही है.