हल्द्वानी: रामपुर रोड पर जमीन के अंदर बिछाई जा रही गैस पाइपलाइन से दबकर किशोर की मौत के मामले में कार्यदाई कंपनी की लापरवाही सामने आई है. मामले में लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी खंड के सहायक अभियंता ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया, जहां कंपनी की लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद एचपीसीएल को नोटिस भेजा है.
सहायक अभियंता द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर दी गई रिपोर्ट के आधार पर नोटिस भेजा गया है. इसमें काम में लापरवाही की बात कही गई है. लोक निर्माण विभाग ने कम्पनी से 9 मई तक पूरे मामले में जवाब मांगा है. अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार ने बताया कि एई और जेई को भेजकर घटना स्थल का निरीक्षण कराया गया था, जिसमें पाया गया कि रामपुर रोड पर सड़क पर गैस लाइन के 12 इंच व्यास वाले 12 मीटर के 10 पाइप पाए गए.
संबंधित स्थान पर सुरक्षा के दृष्टिगत कोई इंतजाम नहीं पाए गए जबकि अनुमति प्रदान करते समय सड़क खुदान के समय सुरक्षा का ध्यान रखने, काम पूरा होने पर पूर्व स्थिति की तरह सड़क बनाने की शर्त रखी गई है. साथ ही कोई भी दुर्घटना होने पर कार्यदाई संस्था इसकी जिम्मेदारी रहेगी, शर्त में ये भी शामिल था. लेकिन कार्यदाई संस्था द्वारा मानकों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा था, जो प्रथम दृष्टया लापरवाही है.
पढ़ें- दर्दनाक हादसे में 14 साल के बच्चे की मौत, परिवार में पसरा मातम
बता दें, हल्द्वानी के रामपुर रोड में इन दिनों एलपीजी गैस पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है. कंपनी ने पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क के पास में ही गहरे गड्ढे खोदे हुए हैं. बुधवार शाम को जीतपुर नेगी निवासी उमेश कश्यप का 14 वर्षीय पुत्र मनोज अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. इस दौरान एक पाइप लुढ़क कर मनोज के ऊपर जा गिरा, जिसे वह पाइप के नीचे दब गया, जहां उसकी मौत हुई है. पूरे मामले में परिवार वालों ने पुलिस चौकी में हंगामा करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया था.