हल्द्वानीः साल 2019 के बाद आज हल्द्वानी में बीडीसी की बैठक (haldwani bdc meeting) हुई, लेकिन यह बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गया है. जनप्रतिनिधियों ने उच्चाधिकारी बैठक में ना पहुंचने पर जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं नाराज जनप्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार तक कर दिया.
दरअसल, हल्द्वानी ब्लॉक के बीडीसी बैठक साल 2019 के बाद आज यानी 10 दिसंबर को आहूत (haldwani bdc meeting) की गई. जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि कई विभागों के अधिकारी बीडीसी की बैठक में नहीं पहुंचे. साथ ही कहा कि नैनीताल डीएम भी बैठक में नहीं पहुंचे. जिस पर बीडीसी मेंबर और ग्राम प्रधानों ने अधिकारियों और डीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Haldwani BDC meeting uproar) की.
ये भी पढ़ेंः प्रीतम पंवार और राम सिंह कैड़ा पर सदन में हंगामा, काजी निजामुद्दीन ने पूछा ये यहां कैसे?
वहीं, बीडीसी बैठक शुरू होते ही हंगामा (public representatives created ruckus) शुरू हो गया. हंगामे के दौरान बीडीओ, जिला पंचायत उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख ने जनप्रतिनिधियों को समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. इतना ही नहीं ग्राम प्रधान और बीडीसी मेंबर ने नारेबाजी कर बैठक का पूर्ण रूप से बहिष्कार (BDC members boycott meeting in haldwani) कर दिया.
नाराज जनप्रतिनिधियों का कहना है कि नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dhiraj Singh Garbyal) समेत वन विभाग, खनन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नदारद रहे. ऐसे में समस्याएं और मुद्दे किसके समक्ष रखें? उन्होंने साफ ऐलान कर दिया कि जब तक सभी विभागीय अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचेंगे, तब तक ग्राम प्रधान बैठक में नहीं जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप