रामनगर: जन जागरूक संगठन ने पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही पेट्रोल-डीजल से सरकारी टैक्स को कम करने की मांग की.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के विरोध में जन जागरूक संगठन ने केंद्र सरकार के खिलाफ हाथों पर तख्तियां लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन जारी रखने का आह्वान किया.
पढ़ें: उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर प्रशासन चौकस, बिना रजिस्ट्रेशन के NO ENTRY
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष रमेश ने कहा कि सरकार तुरंत डीजल-पेट्रोल से सरकारी टैक्स को कम करें. उन्होंने कहा कि जो सरकार ने तेलों पर 50 प्रतिशत अतरिक्त टैक्स बड़ा दिया है उसको तुरंत कम करें. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पूंजीपतियों को लाभ दिलवाने के लिए ये सब किया जा रहा है. साथ ही भारत से आयात करने वाला श्रीलंका देश में डीजल-पेट्रोल की कीमत 50 और 51 रुपये के आसपास है. जबकि भारत में लगातार तेल के दाम आसमान छू रहे हैं.