हल्द्वानी: नैनीताल जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों को प्राधिकरण में शामिल करने और रेरा एक्ट के तहत प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा काटी जाने वाली कॉलोनियों के लिए निर्देश के बाद किसानों और प्रॉपर्टी डीलरों का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.
रेरा एक्ट और प्राधिकारण के खिलाफ प्रदर्शन: आज फिर बड़ी संख्या में किसान और प्रॉपर्टी डीलर हल्द्वानी तहसील और रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे. यहां रेरा एक्ट और प्राधिकरण के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को प्राधिकरण में शामिल करने और रेरा एक्ट लागू करने से ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपनी छोटी भूमि को बेच नहीं पा रहे हैं. छोटी जोत की भूमि पर भी रेरा एक्ट लागू कर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है.
छोटे किसानों के उत्पीड़न का आरोप: किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा प्राधिकरण और रेरा एक्ट लागू किया गया है तो किसानों की समस्याओं को देखते हुए प्राधिकरण को रेरा नियमों को वर्गीकृत करना चाहिए, जिससे कि छोटे किसानों का उत्पीड़न ना हो सके. किसान संघर्ष समिति के लोगों ने कहा कि किसान अपनी जमीनों को किसी प्रॉपर्टी डीलर को नहीं बेच पा रहे हैं. इसके चलते उनके आगे आर्थिक संकट पैदा हो रहा है. ऐसे में अब छोटे किसानों को अपनी जमीन बेचने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है.
प्राधिकरण हटाकर रेरा एक्ट खत्म करने की मांग: किसानों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से प्राधिकरण हटाकर रेरा एक्ट को खत्म किया जाए, जिससे कि किसानों को राहत मिल सके. गौरतलब है शनिवार को भी किसानों ने हल्द्वानी में प्राधिकरण और रेरा एक्ट के विरोध को लेकर 400 ट्रैक्टरों के साथ बड़ा प्रदर्शन किया था. ऐसे में एक बार किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए महापंचायत का ऐलान किया है. किसानों ने ऐलान किया है कि जल्द महापंचायत बुलाकर बड़े रूप में आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: RERA Act Oppose: हल्द्वानी में रेरा एक्ट का भारी विरोध, 400 ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे किसान, हाईवे किया जाम