नैनीताल: 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के साथ-साथ नैनीताल में भी विद्युत अधिकारी कर्मचारी संघ के द्वारा कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान कर्मचारी अधिकारी संघ ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सप्ताह भर के भीतर उनकी मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को बाध्य होंगे.
बुधवार को मल्लीताल स्थित विद्युत कार्यालय के बाहर एकत्र हुए कर्मचारियों का कहना है कि बीते माह राज्य सरकार के द्वारा प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को उनकी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन 2 माह पूर्व होने के बावजूद भी सरकार के द्वारा कर्मचारी अधिकारियों की मांग पर विचार नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन संक्रमितों से संपर्क वाले यात्री पहुंचे उत्तराखंड, स्वास्थ्य विभाग ALERT
जिस वजह से अब कर्मचारी एक बार फिर प्रदेश भर में हड़ताल करने को बाध्य हैं. कर्मचारियों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सप्ताह भर के भीतर कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं की तो कर्मचारी 30 दिसंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.