रामनगरः उत्तराखंड लेखपाल संघ के प्रदेश चुनाव के तहत प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तारा चंद्र घिल्डियाल ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. मेनिफेस्टो में उन्होंने 7 कार्यों को पूरा करने की गारंटी दी है. उत्तराखंड लेखपाल संघ का 5वां अधिवेशन 2 व 3 दिसंबर को देहरादून में होने जा रहा है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष के प्रत्याशी तारा चंद्र घिल्डियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
तारा चंद्र घिल्डियाल का कहना है कि उत्तराखंड लेखपाल संघ ने सामूहिक रूप से लंबे संघर्षों के बाद कई उपलब्धियां हासिल की है. उन्होंने बताया कि 2012 से 2019 के बीच कई कार्य किए गए. जिसमें ग्रेड-पे को 1900 से बढ़ाकर 2800 रुपए कराया गया. शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट से स्नात्तक कराई गई. पदनाम लेखपाल से परिवर्तित कर राजस्व उपनिरीक्षक कराया गया.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में जाम के झाम से लोग परेशान, गन्ने से लदे वाहन बन रहे परेशानी का सबब
इसके बाद उन्होंने अपने मेनिफेस्टो के बारे में बताया.
- रैंकर परीक्षा पांच वर्ष की सेवा कर चुके लेखपालों को नायब तहसीलदार की सीधी भर्ती में 10% आरक्षण.
- अधीनस्थ कर्मचारियों की नियुक्ति बढ़ाते हुए प्रत्येक लेखपाल को पृथक से एक कार्यालय तथा कार्य निष्पादन हेतु एक कार्यालय लिपिक की नियुक्ति करवाई जाएगी.
- प्रत्येक लेखपाल के लिए तहसील कार्यालय में इन्फ्रास्ट्रक्चर (कुर्सी/मेज/लैपटॉप/इंटरनेट) की व्यवस्था कराई जाएगी.
- अतिरिक्त क्षेत्रों का कार्यभार संपादित कराने की दशा में न्यूनतम धनराशि 25000 रुपए मानदेय स्वीकृत कराया जाएगा.
- लेखपाल को सप्ताह में रोटेशन के आधार पर एक पूर्ण अवकाश प्रदान करवाया जाएगा.