हल्द्वानी: इस बार सर्दियों में बारिश बेहद कम हुई है. इससे जंगलों में आग लगने का खतरा बढ़ चुका है. इसको देखते हुए वन विभाग शुरू से ही ठोस कार्य योजना बना रहा है. आग लगने की घटनाओं को तेजी से रोका जा सके इसको देखते हुए रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज में पावर ब्लोअर का प्रयोग फायर लाइन बनाने और कंट्रोल बर्निंग में किया जा रहा है. अधिकारी पावर ब्लोअर से फायर लाइन बनाने का प्रशिक्षण वन कर्मचारियों को दे रहे हैं.
इसके अलावा आग पर काबू कैसे पाना है? किन-किन चीजों का उपयोग आग बुझाने के दौरान किया जा सकता है, इसकी ट्रेनिंग भी वन कर्मचारी ले रहे हैं.
"पावर ब्लोअर" क्या है?
पावर ब्लोअर एक ऐसी मशीन है, जिससे घने जंगल में बेहद कम समय में फायर लाइन बनाकर आग पर काबू पाया जा सकता है. रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर वन रेंज साल बाहुल्य क्षेत्र है. इसके पत्तों में ज्यादा आग लगने का खतरा है. इसको देखते हुए रोजाना फायर लाइन बनाकर कंट्रोल बर्निंग की जा रही है.
पढ़ें: रेल मंत्री ने वर्चुअली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का किया उद्घाटन
रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ख्याली राम आर्य ने बताया कि रोजाना जंगल में गश्त के साथ आग लगने की घटनाओं पर नजर रखना, दावानल की वजह से वन्य जीवों को नुकसान न पहुंचे यह वन विभाग के लिए कड़ी चुनौती है. जनता से भी यह अपील की है कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिये वे वन विभाग के साथ मिलकर चलें. तभी जल, जंगल और जमीन बच पायेंगे. इसके अलावा रेंज में 7 क्रू स्टेशन बनाये गये हैं और गश्ती दलों को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है.