हल्द्वानीः हल्द्वानी के गौलापार खेड़ागांव के बुजुर्ग किसान की 2 माह पूर्व हुई हत्या में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस हत्या के खुलासे के लिए मृतक किसान के दोनों बेटे, बहू सहित 8 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने जा रही है. पुलिस ने कोर्ट से इन सभी के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए अनुमति मांगी है, जिसके बाद सभी लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा.
दरअसल, 25 फरवरी को हल्द्वानी के गौलापार के खेड़ा गांव में एक वृद्ध किसान की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस के ऊपर काफी दबाव रहा, लेकिन पुलिस अभी तक इस हत्याकांड में किसी भी मुकाम तक नहीं पहुंच पाई है.
पुलिस परिवार के लोगों सहित अन्य संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की है, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. पुलिस अब हत्या के आरोपी तक पहुंचने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट का सहारा लेने जा रही है. पॉलीग्राफ टेस्ट में मृतक के दोनों पुत्र, दोनों बहु सहित आठ लोगों को पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाना है.
इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि सभी 8 लोगों को पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलने के बाद सीबीआई द्वारा इनका पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः 108 के कर्मचारियों को मिला कांग्रेस का साथ, धस्माना ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
पॉलीग्राफ टेस्ट हो जाने के बाद ही इस हत्याकांड का संभवतः खुलासा हो सकेगा.