हल्द्वानीः बीजेपी सरकार की नीतियों को गलत बताते हुए कांग्रेस ने लालटेन पदयात्रा निकाली, लेकिन इस पदयात्रा को लेकर सूबे में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस का लालटेन अंधेरे की तरफ नहीं बल्कि, उजाले की ओर जाना चाहिए.
वहीं, यशपाल आर्य के इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य कांग्रेस को भले ही कुछ कह लें, लेकिन सब जानते हैं कि बीजेपी में उनकी क्या स्थिति है? ऐसे में अब उनकी दाल बीजेपी में भी नहीं गलने वाली है.
ये भी पढ़ेंः शराब दरों में कटौती के पक्ष में बोले BJP प्रदेश प्रवक्ता, कहा- राजस्व में होगी बढ़ोतरी
बता दें कि, हल्द्वानी में कांग्रेस ने बुधवार को बीजेपी सरकार के विकास कार्यों को खोजने के लिए लालटेन यात्रा निकाली. जिसमें कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हुए और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही प्रदेश सरकार के तीन साल के कार्यकाल का हिसाब भी मांगा है.