हल्द्वानी: इन दिनों नैनीताल जनपद के कई पहाड़ी क्षेत्रों में आग लगी हुई है. आग के चलते वन संपदा को भारी नुकसान पहुंच रहा है. जंगल की आग लोगों के घरों तक पहुंच रही है. ताजा मामला नैनीताल जनपद की खैरना चौकी पुलिस का है. यहां जंगल की आग इंटर कॉलेज और लोगों के घरों तक पहुंच गई. हालांकि, पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से इंटर कॉलेज (Fire in Inter College Nainital) और कई घरों में आग लगने से बच गई. पुलिसकर्मियों ने 10 लोगों और 6 मवेशियों को सुरक्षित निकालकर अन्य जगहों पर पहुंचाया है.
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट (SSP Nainital Pankaj Bhatt) ने बताया है कि खैरना चौकी के पास इंटर कॉलेज के जंगलों में भीषण आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया है. गनीमत रही कि समय रहते स्थानीय लोगों और पुलिस ने आग पर काबू पा लिया. नहीं तो, इंटर कॉलेज के अलावा कई घर आकर चपेट में आ जाते. एसएसपी ने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है.
पढ़ें- देहरादून में आज निकलेगी परशुराम जयंती शोभायात्रा, बाहर जाने से पहले पढ़ लें रूट प्लान
बता दें, उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं कम नहीं हो रही (Forest fire case increased) हैं. पौड़ी जिले में वनाग्नि के कारण लाखों रुपए की वन संपदा जलकर राख हो चुकी हैं. जंगलों की आग रिहायशी इलाकों तक पहुंचने लगी है. उत्तराखंड वन विभाग जंगलों की आग पर काबू पाने में लगभग नाकाम साबित हो रहा है. ऐसे में अब लोगों को मौसम की मेहरबानी का इंतजार है.