हल्द्वानी: गौलापार इलाके में एक माह पहले हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस अभीतक इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. मृतक किसान के परिजनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अभीतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी उन्हें नहीं दी है.
पढ़ें-नॉमिनेशन के बाद Etv Bharat से बोले प्रीतम, जनता इस बार बदलाव के मूड में, उत्तराखंड में डबल इंजन फेल
बता दें कि हल्द्वानी के गौलापार निवासी किसान चंदन सिंह बजवाल (60) की बीती 24 फरवरी को अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्यारों का पता लगाने के लिए परिजन कई बार पुलिस अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिला है. इतना ही नहीं मामले का खुलासा करने के लिए परिजनों ने सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी गुहार लगा चुके हैं, बावजूद पुलिस हत्या का खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है.
पढ़ें-अपने गढ़ में अकेले पड़े प्रीतम सिंह, गुटबाजी के चलते नामांकन में नहीं शामिल हुआ कोई बड़ा नेता
परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि पुलिस इस हत्याकांड में ढुलमुल रवैया अपना रही है. मामले में नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा से बात की गई तो उनका कहना था कि हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस गंभीर है. पुलिस कई पहलुओं पर काम कर रही है, जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.