ETV Bharat / state

Champawat by election: नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, अतिरिक्त बल की तैनाती - Strictness increased on Nepal border

चंपावत उपचुनाव को लेकर नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. बॉर्डर पर हर आने-जाने वाले की सख्त चेकिंग की जा रही है. इसके लिए बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

Champawat by election
नेपाल बॉर्डर
author img

By

Published : May 9, 2022, 10:15 AM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से आज नामांकन (CM pushkar singh dhami nomination) करेंगे. मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने से चंपावत सीट हॉट सीट बन गई है. ऐसे में इस सीट पर किसी भी तरह का कोई विवाद या चुनाव प्रभावित ना हो, इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. चंपावत विधानसभा सीट नेपाल सीमा से लगी हुई है. ऐसे में पुलिस की इस सीट पर विशेष निगरानी है. नेपाल बॉर्डर पर भी सख्ती लागू कर दी गई है.

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Nilesh Anand Bharne) ने बताया कि चंपावत उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. उपचुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात किया गया है. इसके अलावा नेपाल बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाई गई है, जहां आने-जाने वाले लोगों की निगरानी और जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि 13 मई को नेपाल में भी नगर निकाय के चुनाव होने हैं. ऐसे में पुलिस वहां पर पहले से ही अलर्ट पर है. दोनों देशों के बीच चंपावत और नेपाल नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक हो चुकी है. चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

चंपावत उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलानः भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा. 4 मई को चंपावत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 11 मई तय की गई है. नामांकन वापस लेने की तारीख 17 मई तय की गई है.
पढ़ें- Champawat by election: मंदिर में माथा टेक नामांकन के लिए निकले CM धामी, बोले- जनता देगी आशीर्वाद

दरअसल, धामी अपनी परंपरागत सीट खटीमा से विधानसभा का चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद बीजेपी ने उन पर विश्वास जताते हुए फिर से मुख्यमंत्री बनाया. धामी के चुनाव लड़ने के लिए चंपावत से पार्टी के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ दी थी. सीएम धामी को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी है. इसलिए चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से आज नामांकन (CM pushkar singh dhami nomination) करेंगे. मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने से चंपावत सीट हॉट सीट बन गई है. ऐसे में इस सीट पर किसी भी तरह का कोई विवाद या चुनाव प्रभावित ना हो, इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. चंपावत विधानसभा सीट नेपाल सीमा से लगी हुई है. ऐसे में पुलिस की इस सीट पर विशेष निगरानी है. नेपाल बॉर्डर पर भी सख्ती लागू कर दी गई है.

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे (DIG Nilesh Anand Bharne) ने बताया कि चंपावत उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. उपचुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात किया गया है. इसके अलावा नेपाल बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाई गई है, जहां आने-जाने वाले लोगों की निगरानी और जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि 13 मई को नेपाल में भी नगर निकाय के चुनाव होने हैं. ऐसे में पुलिस वहां पर पहले से ही अलर्ट पर है. दोनों देशों के बीच चंपावत और नेपाल नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक हो चुकी है. चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती

चंपावत उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलानः भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा. 4 मई को चंपावत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 11 मई तय की गई है. नामांकन वापस लेने की तारीख 17 मई तय की गई है.
पढ़ें- Champawat by election: मंदिर में माथा टेक नामांकन के लिए निकले CM धामी, बोले- जनता देगी आशीर्वाद

दरअसल, धामी अपनी परंपरागत सीट खटीमा से विधानसभा का चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद बीजेपी ने उन पर विश्वास जताते हुए फिर से मुख्यमंत्री बनाया. धामी के चुनाव लड़ने के लिए चंपावत से पार्टी के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ दी थी. सीएम धामी को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी है. इसलिए चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.