रामनगर: नशे को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने सोमवार की रात चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत पहाड़ों से तस्करी की जा रही अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई शराब रामनगर से पौड़ी गढ़वाल ले जाई जा रही थी.
बता दें कि रामनगर से पौड़ी गढ़वाल को तस्करी कर ले जाई जा रही अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने बताया कि एक कैंटर वाहन में ईटों के नीचे शबाब की पेटियां छिपा कर गई थीं, जिसे पुलिस ने गर्जिया पुलिस चेक पोस्ट पर तलाशी के लिए रोका, वहीं, पुलिस ने ईटों को हटाना शुरू किया तो ईंट के नीचे दबी शराब दिखाई पड़ी. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर रणजीत पाल और उसके सहयोगी हेमंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: आउटसोर्सिंग कंपनी पर लगा घोटाले का आरोप, नगर आयुक्त ने की जांच शुरू
वहीं, मामले में दरोगा अजेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपियों से हरियाणा मार्का की करीब 161 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक है.