रामनगर: उत्तराखंड में पुलिस ने अवैध नशे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रखा है. पुलिस की इस सख्ती के बाद नशा तस्करों ने भी तस्करी के नए-नए तरीके खोज लिए हैं. हालांकि फिर भी वो पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक पा रहे हैं. ऐसे ही एक मामले का नैनीताल जिले की रामनगर पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपी स्कॉर्पियो में सीक्रेट कंपार्टमेंट बनाकर उसमें गांजा रखकर सप्लाई कर रहे थे, जिसे पुलिस ने रामनगर में पकड़ लिया.
पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो कार में से करीब 35 किलो गांजा बरामद हुआ है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो तस्कर भागने में कामयाब हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. इस मामले का खुलासा रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने किया.
पढ़ें- Illegal Mining: सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाने के मामले में एक गिरफ्तार, थाना प्रभारी पर गिरी गाज
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर इलाके में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया है. सोमवार 27 फरवरी को सूचना मिली थी कि इलाके में बड़े स्तर पर अवैध नशे की तस्करी हो रही है. सूचना आधार पर एसएसआई अनीस अहमद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. टीम ने लोक निर्माण विश्राम गृह के पास चेकिंग अभियान शुरू किया.
पुलिस के मुताबिक लोक निर्माण विश्राम गृह के पास खड़ी स्कॉर्पियो कार में बैठे कुछ लोग उन्हें कुछ संदिग्ध लगे. जैसे ही पुलिस उनके पास गई तो वो भागने लगे. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के कारण वो ज्यादा दूर तक नहीं भाग पाए और पुलिस ने थोड़ी ही दूरी पर आरोपियों को धर दबोचा. हालांकि तभी भी दो तस्कर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गए.
पढ़ें- Rishikesh Dead Body: ऋषिकेश के आईडीपीएल के पास मिला युवक का शव, गले पर लगी है गोली
पुलिस ने जब स्कॉर्पियो कार की चेकिंग की तो उसमें से करीब 35 किलो गांजा बरामद हुआ. आरोपियों ने पुलिस की नजरों से बचाने के लिए गांजे को स्कॉर्पियो में पीछे की साइड गड्डा करके छुपा रखा था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह उर्फ बाबू निवासी ग्राम सक्खनपुर रामनगर, पलविंदर सिंह उर्फ रवि उर्फ हैप्पी निवासी ग्राम हिम्मतपुर ब्लॉक रामनगर और विनोद सिंह निवासी छोटा ललितपुर तहसील थलीसैंण जिला पौड़ी गढ़वाल बताया.
कोतवाल ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मौके से जो आरोपी भागने में कामयाब हो गए, उनको पकड़ने के लिए भी टीम का गठन किया गया है, जल्द ही वो भी सलाखों के पीछे होगे.