ETV Bharat / state

हल्द्वानी: पुलिस ने तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

कोरोनाकाल में भी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक टाटा सूमो और ऑटो से अवैध शराब बरामद किया.

हल्द्वानी
पुलिस ने शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 8:08 AM IST

हल्द्वानी: जनपद में कर्फ्यू लगने और शराब की दुकानें खोलने की समय अवधि कम किए जाने के बाद अवैध शराब की तस्करी बढ़ गई है. कोतवाली पुलिस ने 13 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं,आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लग्जरी कार भी बरामद की है. जिससे शराब ले जाई जा रही थी.

हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नेगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नैनीताल रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने एक टाटा सूमो से आठ पेटी शराब बरामद किया. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वही, मंगल पड़ाव क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान एक ऑटो से पुलिस ने पांच पेटी अवैध शराब बरामद किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी कर्फ्यू के दौरान शराब बेचने के लिए ले जा रहे थे.

पढ़ें:कोरोना: दूसरी लहर में अबतक 684 पुलिसकर्मी संक्रमित, SP रैंक के 10 अधिकारी भी शामिल

वहीं, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नेगी ने बताया कि दोनों वाहनों को सीज कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. टाटा सूमो में पकड़े गए आरोपियों का नाम रवि और जगदीश है, जो हल्द्वानी के दमुआदूंगा के रहने वाले हैं. जबकि ऑटो से ले जा रही शराब तस्कर का नाम साकिर है, जो वनभूलपुरा का रहने वाला है.

हल्द्वानी: जनपद में कर्फ्यू लगने और शराब की दुकानें खोलने की समय अवधि कम किए जाने के बाद अवैध शराब की तस्करी बढ़ गई है. कोतवाली पुलिस ने 13 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं,आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लग्जरी कार भी बरामद की है. जिससे शराब ले जाई जा रही थी.

हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नेगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नैनीताल रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने एक टाटा सूमो से आठ पेटी शराब बरामद किया. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वही, मंगल पड़ाव क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान एक ऑटो से पुलिस ने पांच पेटी अवैध शराब बरामद किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी कर्फ्यू के दौरान शराब बेचने के लिए ले जा रहे थे.

पढ़ें:कोरोना: दूसरी लहर में अबतक 684 पुलिसकर्मी संक्रमित, SP रैंक के 10 अधिकारी भी शामिल

वहीं, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नेगी ने बताया कि दोनों वाहनों को सीज कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. टाटा सूमो में पकड़े गए आरोपियों का नाम रवि और जगदीश है, जो हल्द्वानी के दमुआदूंगा के रहने वाले हैं. जबकि ऑटो से ले जा रही शराब तस्कर का नाम साकिर है, जो वनभूलपुरा का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.