हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर में बुधवार को नाबालिग लड़की की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने नाबालिग की हत्या के आरोप में चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं बीते दिन इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.
गौर हो कि अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि नाबालिग लड़की के एक युवक से संबंध थे. नाबालिग बुधवार सुबह अपने पुरुष दोस्त के साथ जंगल में गई थी. जिसको उसने देख लिया था, जिसके बाद आरोपी ने आपा खोकर नाबालिग का गला घोटकर हत्या कर दी थी.
पढ़ें-कोटद्वार हत्याकांड: सीसीटीवी कैमरे में गोली मारते हुए कैद हुआ शूटर
वहीं बुधवार सुबह लालकुंआ कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर के पास जंगल में एक नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. जिसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त कर इस मामले में परिजनों से गंभीरता से पूछताछ की. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग के हत्या के आरोप में चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.