रामनगर: पैसे के लेनदेन को लेकर शनिवार की शाम को मालधन नंबर 6 में कार सवार बदमाशों ने 3 भाइयों पर गोलीबारी कर दी थी. इस गोलीकांड में तीन भाइयों में बड़े भाई संतपाल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, 2 छोटे भाई गोली लगने से घायल हो गए. मृतक की पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को कुंडा चौराया जसपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पांच अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
मृतक की पत्नी ने कोतवाली रामनगर में अंकित, रिजवान, दीपक सहित तीन अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया. इस टीम ने उधम सिंह नगर के जसपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी अंकित को जसपुर के कुंडा चौराहा से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: चोराबाड़ी झील को लेकर वाडिया के वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा, बताई हकीकत
पुलिस के अनुसार, मृतक संतपाल ने आरोपी राजीव से 25 हजार और कपिल से 18 हजार रुपये उधार ले रखे थे. आरोपियों ने घटना वाले दिन मृतक संतपाल को पैसों को लेकर फोन किया. फोन पर आरोपियों की मृतक संतपाल से गाली गलौज होने लगी. जिसके बाद आरोपी अंकित, कपिल, राजीव और सुरजीत कार लेकर मालधन रोड पहुंचे, जहां संतपाल और अभियुक्तों के बीच विवाद होने लगा. मामला बढ़ने पर आरोपी राजीव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से चार गोलियां चला दी, जिसमें दो गोलियां संतपाल को और दो गोलियां उसके भाइयों को लग गई थी. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.