हल्द्वानीः सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद स्कूली छात्र -छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर नैनीताल जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. छात्रों की सुरक्षा को लेकर स्कूली बसों में सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं. साथ ही छात्रों की संख्या के अनुरूप सीट चयन की भी निगरानी की जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बस में सभी छात्रों को सीट उपलब्ध होनी चाहिए, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से महिला स्टॉफ की तैनाती भी होनी चाहिए. इसकी जांच के लिए पुलिस और ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
31 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में सभी स्कूलों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस व्यापक पैमाने पर छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर चेकिंग अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ेंः चारधाम आने वाले यात्रियों को 10 मिनट भी ट्रैफिक में नहीं करना होगा इंतजार- अजय भट्ट
साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन न होने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है.