हल्द्वानी: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर कई जगहों पर रेव पार्टियों और नशा परोसने का कारोबार खूब किया जाता है. ऐसे में नैनीताल पुलिस भी रेव पार्टी का आयोजन करने वाले और होटल और रिसॉर्ट में नशा परोसने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया है कि रामनगर-नैनीताल सहित कई रिसॉर्ट और होटलों में थर्टी फर्स्ट के जश्न के दौरान रेव पार्टी और नशे का इंतजाम रिसॉर्ट और होटल स्वामी द्वारा किया जा सकता है. इसको देखते हुए पूरी तरह से पुलिस-प्रशासन चौकन्ना है. सभी रिसॉर्ट-रेस्तरां और होटल स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि इस तरह का कोई भी आयोजन न करें. नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक, फर्जी आवेदन रद्द करने का आदेश
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा है कि पुलिस ने होटल, रेस्त्रां और रिसॉर्ट स्वामियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में थर्टी फर्स्ट के मौके पर किसी तरह का कोई आयोजन न करें. साथ ही कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह से पालन करें. उन्होंने कहा कि रेव पार्टी और नशे के नेटवर्क के खिलाफ पुलिस तंत्र को मजबूत कर दिया गया है. इन जगहों पर पुलिस को सादी वर्दी में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं. जहां कहीं से इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त मिलेगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी होटल रेस्तरां या रिसॉर्ट द्वारा पार्टी आयोजन की अनुमति नहीं ली गई है. अगर बिना अनुमति के किसी के द्वारा पार्टी का आयोजन किया जाएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.