ETV Bharat / state

होम स्टे संचालकों से बात करेंगे पीएम मोदी, 35 लोगों का किया गया चयन - home stay operators in nainital

उत्तराखंड के पर्यटन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी प्रभावित हुए हैं. ऐसे में अब नैनीताल के होमस्टे संचालकों से पीएम बात करेंगे. इस दौरान पीएम पर्यटन व्यवसाय में आ रही दिक्कतों का व्यापारियों से जानकारी लेंगे.

PM Narendra Modi uttarakhand tour
होम स्टे संचालकों से बात करेंगे पीएम मोदी
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 7:34 AM IST

नैनीताल: उत्तराखंड में तेजी से विकसित हो रहे होम स्टे देशभर के साथ-साथ विदेशों में भी अब अपनी छाप छोड़ने लगे हैं. जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विशेष रूप से प्रभावित हैं. यही वजह है आगामी उत्तराखंड दौरे पर नैनीताल जिले के होम स्टे संचालकों से पीएम बात करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे.

पीएम मोदी अपने आगामी उत्तराखंड दौरे पर नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर, पीयूडा क्षेत्र के होम स्टे संचालकों से बात करेंगे और होम स्टे संचालित के दौरान उनके अनुभवों को साझा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी इन होम स्टे संचालकों के साथ बैठक करेंगे.

होम स्टे संचालकों से बात करेंगे पीएम मोदी

नैनीताल के पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया की बनारस दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड होम स्टे का प्रेजेंटेशन दिया था. जो प्रधानमंत्री के मन को भा गया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैनीताल के होम स्टे संचालकों से बात करेंगे. मोदी से होम स्टे संचालकों की बात करवाने के लिए सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें: चाय वाले ने खरीदा मोबाइल तो बजे ढोल और जमकर हुई आतिशबाजी, पूरे शहर में चर्चा

55 लोगों का चयन प्रधानमंत्री से बात करने के लिए किया गया था और अब 35 लोगों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने अनुभवों को साझा करेंगे. पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया मुक्तेश्वर, सतोली, सतखोल क्षेत्र मैं खाली हो चुके गांवों में रिवर्स पलायन को लेकर पर्यटन विभाग ने होम स्टे प्रारंभ करने के लिए ग्रामीणों की मदद की थी.

जिसके बाद इन गांव में पर्यटकों की संख्या में तेजी आने लगी और आज मुक्तेश्वर, सतखोल क्षेत्र होम स्टे के लिए आदर्श ग्राम बन गया है, जहां सालों भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है.

नैनीताल: उत्तराखंड में तेजी से विकसित हो रहे होम स्टे देशभर के साथ-साथ विदेशों में भी अब अपनी छाप छोड़ने लगे हैं. जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विशेष रूप से प्रभावित हैं. यही वजह है आगामी उत्तराखंड दौरे पर नैनीताल जिले के होम स्टे संचालकों से पीएम बात करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे.

पीएम मोदी अपने आगामी उत्तराखंड दौरे पर नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर, पीयूडा क्षेत्र के होम स्टे संचालकों से बात करेंगे और होम स्टे संचालित के दौरान उनके अनुभवों को साझा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी इन होम स्टे संचालकों के साथ बैठक करेंगे.

होम स्टे संचालकों से बात करेंगे पीएम मोदी

नैनीताल के पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया की बनारस दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड होम स्टे का प्रेजेंटेशन दिया था. जो प्रधानमंत्री के मन को भा गया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैनीताल के होम स्टे संचालकों से बात करेंगे. मोदी से होम स्टे संचालकों की बात करवाने के लिए सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें: चाय वाले ने खरीदा मोबाइल तो बजे ढोल और जमकर हुई आतिशबाजी, पूरे शहर में चर्चा

55 लोगों का चयन प्रधानमंत्री से बात करने के लिए किया गया था और अब 35 लोगों का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने अनुभवों को साझा करेंगे. पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया मुक्तेश्वर, सतोली, सतखोल क्षेत्र मैं खाली हो चुके गांवों में रिवर्स पलायन को लेकर पर्यटन विभाग ने होम स्टे प्रारंभ करने के लिए ग्रामीणों की मदद की थी.

जिसके बाद इन गांव में पर्यटकों की संख्या में तेजी आने लगी और आज मुक्तेश्वर, सतखोल क्षेत्र होम स्टे के लिए आदर्श ग्राम बन गया है, जहां सालों भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है.

Last Updated : Dec 22, 2021, 7:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.