रामनगर: नैनीताल के रामनगर में शादी समारोह में एक अनोखी पहल देखने को मिली है. रामनगर के पर्यावरण प्रेमी अतुल मेहरोत्रा ने अपने बेटे की शादी में सभी अतिथियों को पौधे बांटकर एक अनोखी शुरुआत की है.
बता दें कि रामनगर में कल्पतरू वृक्ष मित्र के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा ने अपने बेटे की शादी में सभी मेहमानों को फलदार और छायादार वृक्षों के पौधे भेंट किए है. इस मौके पर अतुल मेहरोत्रा ने कहा कि वो साल 2012 से पौधारोपण शुरू किया था. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पौधारोपण की शुरुआत की जब उनके साथ मात्र 4 लोग थे. आज उनके पास एक बड़ी टीम है.
अतुल ने बताया कि प्रबल इच्छा थी कि पर्यावरण की दिशा में कुछ नये आयाम हासिल किया जाये. आज जब सुनहरा मौका आया तो बेटे की शादी का तो पूरी टीम के साथ मिलकर सोचा कि क्यों न अतिथियों को भेंट किया जाए. जिसके बाद उन्होंने 500 पौथे मंगाये और उनको गिफ्ट रैप करवाया.
पढ़ें- छात्रसंघ अभिनंदन समारोह में प्रियंका मेहर ने बिखेरा सुरों का जादू, जमकर थिरके दर्शक
उन्होंने बताया कि शादी में पहुंचे सभी अतिथियों को उन्होंने उपहार स्वरूप एक-एक पौधा भेंट किया, जिसको सभी अतिथियों सहर्ष स्वीकार किया. साथ ही ये भी कहा कि आज तक उन्हें तो कई तरह के मिले हैं लेकिन ये जो गिफ्ट मिला है. ये अपने आप में अद्वितीय है.