हल्द्वानी: राजपुरा क्षेत्र में स्मैक कारोबार के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जन आंदोलन छेड़ा हुआ है. इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने एसपी सिटी कार्यालय का घेराव किया और क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की मांग की. साथ ही नशा कारोबारियों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग की. इस पूरे मामले एसपी सिटी ने संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. साथ ही एसपी सिटी ने जल्द नशा कारोबार को समाप्त करने का आश्वासन दिया है.
स्थानीय लोगों और नशा तस्करों के बीच कई बार विवाद भी हो चुके हैं. उसके बावजूद भी स्मैक के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है. जिसको लेकर आज लोगों ने एसपी एसपी सिटी कार्यालय का घेराव कर क्षेत्र में फैल रहे नशे के कारोबार को खत्म करने की मांग की. इस दौरान लोगों ने पुलिस और नशा तस्करों से संलिप्ता वाला वीडियो भी दिखाएं.
ये भी पढ़ें: सल्ट उपचुनाव: कांग्रेस का BJP पर हमला, कहा- खराब छवि त्रिवेंद्र को हटाने की वजह
मामले में एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि राजपुरा क्षेत्र में नशे के कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा था, इसको लेकर पुलिस कर्मियों को नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए निर्देशित किया गया है. सिटी एसपी ने कहा कि पूरे मामले की निगरानी वह खुद करेंगे. वहीं, पुलिसकर्मियों और तस्करों से मिलीभगत की वीडियो पर एसपी सिटी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी पुलिसकर्मी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.